• Home
  • उत्तराखंड
  • सरकारी नौकरी
  • वेल्थ
  • हेल्थ
  • मौसम
  • ऑटो
  • टेक
  • मेक मनी
  • संपर्क करें
No Result
View All Result
No Result
View All Result
Home पर्वतजन

ब्लड बैंक हैं या ड्रैक्युला!

in पर्वतजन
0
1
ShareShareShare
blood-bank-hai-ya-draculla

महंगी जांचों के नाम पर निजी ब्लड बैंकों ने खून के दाम बढ़ा दिए हैं। रक्तदान करने वाले आम लोगों में बढ़े हुए दामों से काफी आक्रोश है।

मामचन्द शाह

ड्रैकुला नाम से तो आप सभी परिचित ही होंगे। ड्रैकुला एक ऐसा शब्द है, जिसका नाम सुनते ही बड़े-बड़े पैने दांतों वाला खून पीने वाले पिशाच का चित्र आपकी आंखों के सामने उभरकर आ जाता है। ड्रैकुला को एक ऐसे पात्र के रूप में ब्रेम स्टोकर ने चित्रित किया, जिसके पास अलौकिक शक्तियां थी और वह लोगों का खून पी जाता था। ब्रेम स्टोकर का १८वीं शताब्दी में लिखा ‘ड्रैकुला उपन्यासÓ दुनियाभर में बहुत मशहूर हुआ। लेकिन यहां बात की जा रही है उत्तराखंड के ब्लड बैंकों की, जो ड्रैक्युला की राह चल पड़े हैं।
आपने अक्सर लोगों को ‘रक्तदान महादानÓ कहते हुए अवश्य सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आफत की घड़ी में रक्तदान लेने वाले ब्लड बैंक ही आपके लिए ड्रैक्युला साबित हो सकते हैं। अप्रैल माह से जिस कदर देहरादून में ब्लड के दाम आसमान छूने लगे हैं, उससे बीमार व तिमारदार अब ब्लड बैंकों को डै्रक्युला के रूप में देखने लगे हैं।
देहरादून में मरीजों व उनके तीमारदारों को अब प्रति यूनिट पर १५ से ४० प्रतिशत तक अधिक धनराशि खर्च करनी पड़ेगी। उत्तराखंड के सबसे बड़े आईएमए ब्लड बैंक में जरूरतमंदों को 1200 रुपए में मिलने वाले खून के लिए अब प्रति यूनिट 1950 रुपये चुकाने पड़ेंगे। यहां अब ब्लड प्रति यूनिट ७५० रुपया महंगा हो गया है। हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट ब्लड बैंक में 1100 से बढ़ाकर प्रति यूनिट की कीमत 1500 रुपये कर दी गई है। श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल ब्लड बैंक में भी पहले 1200 में एक यूनिट ब्लड मिलता था, जो अब तीमारदारों को 1350 रुपये में खरीदना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि देहरादून का हृदयस्थल गांधी पार्क के बाहर अक्सर आईएमए ब्लड बैंक की गाड़ी खड़ी दिखाई देती है। पार्क में प्रतिदिन सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। जब वे देखते हैं कि रक्तदान की गाड़ी खड़ी है तो बड़ी शान से इस उम्मीद में स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं कि उनका खून किसी गरीब के काम आ जाएगा, लेकिन खून के दाम बढऩे से उन स्वैच्छिक रक्तदाताओं को बड़ा झटका लगा है।
रक्तदाताओं का कहना है कि ब्लड बैंकों को ब्लड नि:शुल्क मिलता है। ऐसे में जांचों के नाम पर कुछ शुल्क लगना ठीक है, लेकिन ब्लड की रेट लिस्ट में सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। विभिन्न कालेजों में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं भी मानते हैं कि वे रक्तदान ब्लड बैंकों को मोटा मुनाफा कमाने के लिए नहीं करते, बल्कि वे तो केवल जरूरतमंदों व गरीबों की मदद के लिए ब्लड डोनेशन करते हैं। प्राइवेट ब्लड बैंक खून बेचकर कितनी कमाई करते हैं, इसका डाटा सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
यदि ब्लड बैंक मरीजों की जेब काट रहे हैं तो रक्तदाताओं को भी प्राइवेट के बजाय सरकारी अस्पतालों में ही रक्तदान करना चाहिए। वर्तमान में सरकारी ब्लड बैंकों में स्टाफ और संसाधनों की भारी कमी है। जब-तब जरूरत पडऩे पर लोग निजी ब्लड बैंकों की ओर दौड़ लगाने को मजबूर हो जाते हैं। सरकार यदि अपने सभी ब्लड बैंकों की दशा सुधार ले तो मरीजों को बहुत कम कीमतों पर ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सकता है।
आईएमए ब्लड बैंक के डा. संजय उप्रेती कहते हैं कि ब्लड बैंक में खून की नेट(हृश्वञ्ज) टेस्टिंग शुरू की गई है। इससे खून ज्यादा सुरक्षित रहता है। जिससे संक्रमण का पता कम समय में लग जाता है। क्कक्रष्ठष्ट की कीमत में ही बढ़ोतरी हुई है। उप्रेती कहते हैं कि उन्होंने तीन साल पहले केंद्र सरकार ने हृश्वञ्ज टेस्टिंग करने के लिए १२०० का शुल्क बढ़ाने की बात कही थी, जबकि अब ७५० रुपए ही अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है।
हालांकि ब्लड बैंकों की मनमानी पर देहरादून के जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सीएमओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच कमेटी से गत एक साल में कितना यूनिट रक्त एकत्र किया और उससे कितनी कमाई की गई, का पूरा डाटा मांगा गया है। इसके अलावा उन्होंने रेडक्रास सोसाइटी के जरिए एकत्र होने वाले सारे रक्त को सरकारी अस्पतालों के ब्लड बैंकों को ही देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने ब्लड के नए रेट तय करने की भी बात कही है।
खून को ज्यादा लंबे समय तक संरक्षित करके नहीं रखा जा सकता। ऐसे में यदि रक्तदाताओं को जरूरत पडऩे पर रक्त दिए जाने की विशेष व्यवस्थाएं हों तो अधिकाधिक लोग रक्तदान के लिए प्रेरित हो सकते हैं, लेकिन अक्सर होता यह है कि रक्तदाता को जरूरत पडऩे पर नि:शुल्क रक्त प्राप्त करने के लिए हतोत्साहित किया जाता है। यदि सरकार सरकारी ब्लड बैंकों की क्षमता में वृद्धि करे तो आम आदमी निजी ब्लड बैंकों की अपेक्षा सरकारी ब्लड बैंकों को रक्तदान करने के प्रति रुचि दिखा सकता है।

Related posts

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने वाले एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स श्री दरबार साहिब में सम्मानित

March 29, 2023
17

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के ईएनटी सर्जन ने पॉच साल के बच्चे की श्वास नली से निकाली सीटी

March 28, 2023
40

प्रति यूनिट दर आईएमए ब्लड बैंक देहरादून

पहले १२००

अब १९५०

हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट

पहले ११००

अब १५००

महंत इंदिरेश ब्लड बैंक

पहले १२००

अब १३५०

दून मेडिकल कालेज ब्लड बैंक

भर्ती मरीजों को २५०

बाह्य मरीजों को ६५०

Previous Post

'टै्किंग की राह का रोड़ा बना ईको टैक्स!'

Next Post

दलबदल की पारी सहकारी बैंक में भी जारी

Next Post

दलबदल की पारी सहकारी बैंक में भी जारी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Recent News

    • एक्सक्लूसिव : मुकदमों के बावजूद रिटायर पीडब्ल्यूडी मुखिया अयाज अहमद को पेंशन हेतु एनओसी जारी
    • बड़ी खबर : यौन उत्पीड़न मामले में पंतनगर विश्वविद्यालय में हड़कंप
    • हाईकोर्ट न्यूज : हाईकोर्ट से आबकारी विभाग को राहत, इस दिन से होगी आवंटन प्रक्रिया शुरू

    Category

    • उत्तराखंड
    • पर्वतजन
    • मौसम
    • वेल्थ
    • सरकारी नौकरी
    • हेल्थ
    • Contact
    • Privacy Policy
    • Terms and Conditions

    © Parvatjan All rights reserved. Developed by Ashwani Rajput

    No Result
    View All Result
    • Home
    • उत्तराखंड
    • सरकारी नौकरी
    • वेल्थ
    • हेल्थ
    • मौसम
    • ऑटो
    • टेक
    • मेक मनी
    • संपर्क करें

    © Parvatjan All rights reserved. Developed by Ashwani Rajput

    error: Content is protected !!