यूं तो उत्तराखंड के हर एक विभाग भरष्टाचार के मामले मे कम नहीं लेकिन उत्तराखंड के वन महकमे ने एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है जिसे विश्व रेकॉर्ड कहा जाये तो शायद उसके साथ ज्यादती नहीं होगी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड वन विकाश निगम की जिसने यह रेकॉर्ड कायम किया है। वन विकाश निगम उस वर्ष 2014-15, 2015-16 -17 ईएसए प्रबन्ध निदेशक व महाप्रबंधक कार्यालय ने कुल 53 कार्टेज फोटो कॉपी/प्रिंट आउट के लिए प्रयोग किए हैं। हैरानी की बात यह है की इन तीन वर्षों में a4 और लीगल साइज़ के कुल 4016 रिम प्रयोग किए गए। अर्थात 4016×500=208000 (एक रिम में 500 पेपर होते हैं) पेपर का प्रयोग हुआ। इस तरह 1 कार्टेज से (2008000 ÷ 53= 37886. 79) 38 हज़ार प्रिंट निकले गए। जो अपने आप में विश्व रिकॉर्ड बन सकता है। और यह कारनामा वन विकास निगम ने कर दिखाया है। आईटीआई कार्यकर्ता अमर सिंह धुंता ने यह जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत हासिल की है ।ऐसा लगता है कि कर्मचारी कागज को कार्यालय से घर ले जाते हैं या फिर कागज की खरीद कागजो में ही की जाती है ।