12वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस 7 से 9 मार्च तक
देहरादून। देश एवं प्रदेश के सैकड़ों वैज्ञानिक, शिक्षाविद, शोधार्थी एवं चिन्तक अपने-अपने क्षेत्र में विज्ञान से सम्बन्धित नई खोजों, संभावनाओं, तकनीकी पर विचार-विमर्श के लिये विज्ञान धाम में दिनांक 07 से 09 मार्च, 2018 तक उपस्थित रहेंगे। यह मौका है 12वीं उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कांग्रेस का।
यूकॉस्ट, देहरादून के प्रबन्धक जनसम्पर्क अमित पोखरियाल बताते हैं कि इस विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य युवा शोधार्थी एवं वैज्ञानिकों को देश और दुनिया के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक समुदाय के समक्ष अपने शोध कार्यों का प्रस्तुतिकरण और नवीन वैज्ञानिक खोजों से रूबरू होना है। प्रदेश में वैज्ञानिकों के आपसी विचारों एवं शोधों के आदान-प्रदान एवं नवीनतम तकनीकी के लोकव्यापीकरण के एक सशक्त माध्यम के रूप में वार्षिक विज्ञान कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रदेश में उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित विज्ञान कांग्रेस वैज्ञानिकों के एक साझा रूप में अपनी पहचान बना चुका है।
यूकॉस्ट के महानिदेशक डा0 राजेन्द्र डोभाल ने बताया कि आयोजन के तकनीकी सत्रों की शुरूआत नासी व्याख्यान माला से की जायेगी, जिसकी मुख्य वक्ता डा0 ‘शशि बाला सिंह, डी0एस0 एवं महानिदेशक, लाईफ साइंस, डी0आर0डी0ओ0, नई दिल्ली होंगी जिनका विषय“Scientific Insight into Yoga” है। इसके अतिरिक्त अपरान्ह में दो ठतंपदेजवतउपदह ैमेेपवद का आयोजन किया जायेगा जिनका विषय 1. Uttarakhand – Health Status and Research: An Introspection ,oa 2- Significance of Science Communication in Indian Himalayan Region है।
डा0 डोभाल ने जानकारी दी कि इस अवसर पर उत्तराखण्ड मूल के और देश के ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिक डा0 बी0एस0 तोमन को रसायन विज्ञान के क्षेत्र में, विनोद कुमार गौड़ को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में तथा डा0 एच0एस0 धामी को गणित के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। साथ ही मनीष जगूड़ी, प्रवक्ता, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी को नासी द्वारा उत्कृष्ट विज्ञान शिक्षक पुरस्कार से लिये चयनित किया गया है।
यूकॉस्ट के प्रबन्धक जनसम्पर्क अमित पोखरियाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष की विज्ञान कांग्रेस में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं उच्च ‘ौक्षणिक संस्थानों से लगभग 510 शोधार्थी इस विज्ञान कांग्रेस में प्रतिभाग करेंगे जिसमें 280 महिला एवं 230 पुरूष शोधार्थी शमिल हैं। 16 विषय समूहों के प्रस्तुतिकरण में 283 मौखिक एवं 227 पोस्टर वर्ग के अन्तर्गत हैं। यह गौरतलब है कि इस विज्ञान कांग्रेस में देश के विभिन्न संस्थानों से 105 विख्यात वैज्ञानिक इस आयोजन के मार्गदर्शी के रूप में उपस्थित रहेंगे। विज्ञान कांग्रेस में विभिन्न विषयों में युवा वैज्ञानिक एवं इनोवेटर आॅफ दि इयर अवार्ड से सम्मानित किये जायेंगे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा0 के0के0 पॉल, माननीय श्री राज्यपाल करेंगे। साथ ही उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शसन, रविनाथ राम, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड ‘ाासन, डा0 शशि बाला सिंह, प्रो0 रवि कांत, निदेशक, एम्स, ऋषिकेश, डा0 बी0एस0 तोमर, निदेशक, बार्क, मुम्बई, डा0 सी0एस0 नौटियाल, कुलपति, दून विश्वविद्यालय, प्रो0 पी0डी0 जुयाल, कुलपति, नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्य प्रदेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर दिनांक 09 मार्च, 18 को त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड उपस्थित रहेंगे। साथ ही सहदेव सिंह पुण्डी, विधायक, सहसपुर, रविनाथ राम, सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन, चन्द्र मोहन, सलाहकार, भारत सरकार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, डा0 अंजन रे, निदेशक, आई0आई0पी0, देहरादून, डा0 संजय कुमार, निदेशक, आई0एच0बी0टी0, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश, प्रो0 वी0के0 नौरियाल, कुलपति, कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल एवं विनोद कुमार गौड़, सी0एम0डी0, राष्ट्रीय बीज निगम लि0, नई दिल्ली उपस्थित रहेंगे।