धुमाकोट के निकट हुई बस दुर्घटना के बाद उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने हेतु सांसद अनिल बलूनी ने संकल्प किया था कि प्रतिवर्ष दो या तीन आईसीयू केंद्र उत्तराखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित करेंगे।
इस हेतु श्री बलूनी ने रामनगर, कोटद्वार और उत्तरकाशी चिकित्सालयों में आईसीयू और वेंटिलेटर सुविधा हेतु घोषणा की थी और साथ ही अपनी सांसद निधि से धन भी स्थानांतरित कर दिया था। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज टेंडर जारी कर दिये गये हैं।
अनिल बलूनी उम्मीद जताते हैं कि नववर्ष के शुभारंभ में ये तीनों केंद्र अपने योगदान हेतु तैयार हो जाएंगे और जनता को समर्पित हो जाएंगे।
इन तीन आईसीयू केंद्रों के प्रारंभ होने से संबंधित चिकित्सालय में गंभीर रोगियों को नि:संदेह लाभ मिलेगा। अनिल बलूनी कहते हैं कि उनका प्रयास राज्य के सभी प्रमुख चिकित्सालयों को आईसीयू सुविधा से जोड़ा जाना रहेगा, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को तात्कालिक लाभ मिल सके।