उत्तरकाशी से सात किलोमीटर दूर गंगोत्री की तरफ नेताला के पास लैंड स्लाइड से बंद गंगोत्री राजमार्ग भले ही अब खुल गया हो किंतु उत्तरकाशी से 14 किमी दूर मनेरी के पास फिर से पहाड़ से गिरे मलबे से गंगोत्री हाइवे एक बार फिर बंद हो गया है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई हैं ।पहाड़ से गिरे मलबे की चपेट में एक ऑल्टो कार आ गई है, जिसमें तीन लोग बताए गए हैं। एक वक्त की मौत की सूचना है। घायलों को निकालने का काम जारी है।
गिरीश गैरोला
चारधाम यात्रा को लेकर बीआरओ की तैयारियों की पोल उस वक्त खुल गई जब शुक्रवार शाम नेताला के पास हल्की बारिश से ही गंगोत्री राजमार्ग लैंडस्लाइड से बाधित हो गया। किसी तरह से इस मार्ग को खोला गया, किंतु कुछ ही दूरी पर मनेरी के पास पहाड़ी से हुए भूस्खलन के चलते एक बार फिर गंगोत्री राजमार्ग बाधित हो गया ।दोनों तरफ यात्रियों के वाहनों की कतार लग गई ।पहाड़ी से गिरी मलबे की चपेट में एक Alto कार आ गई जिसमे तीन लोग दब गए। देर रात तक खोज बचाव काम जारी रहा जिसमें एक महिला और पुरुष का शव आपदा दल ने बरामद कर लिया। किंतु एक बच्ची का शव नहीं मिल सका, जिसके लिए खोज एवं बचाव कार्य देर रात तक जारी था।