कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा खतरेे में होने की अफवाह फैलाने वाली। छात्र नेता शेहला राशिद के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जज कर लिया है। शेहला राशिद ने ट्वीट किया था कि कश्मीरी छात्राओं ने खुद को डर के मारे एक कमरेेेे में कैद कर लिया है।
इस अफवाह के कारण उत्तराखंड सरकार और पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी। उत्तराखंड से बाहर जिन्हें हकीकत का पता नहीं था, उन्होंने इसी को लेकर खबर बना दी।
देहरादून पुलिस ने शेहला राशिद के खिलाफ भावनाएं भड़काने और अफवाह फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गौरतलब है कि शेहला राशिद ने ट्वीट किया था कि “देहरादून के एक कॉलेज की छात्राओं ने भीड़ के डर से खुद को अपने कमरे में कैद कर लिया है और पुलिस भी उनका बचाव नहीं कर पा रही है।”
इसके जवाब में कश्मीरी छात्राओं ने एक वीडियो जारी किया था और कहा था कि उत्तराखंड में वे बिल्कुल सुरक्षित हैं।पुलिस प्रशासन ने भी तत्काल मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया था और सुरक्षा का भरोसा दिलाया था।
शेहला राशिद के खिलाफ प्रेम नगर थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने जांच करके शेहला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।