कुलदीप एस राणा//
पर्वतीय क्षत्रों के अस्पतालों में डॉक्टर्स की नियुक्ति का रास्ता हुआ साफ
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की 283 पुरुष एवम 198 महिला सहित कुल 481 डॉक्टर्स के चयन की पहली लिस्ट, जिनमें 86 विशेषज्ञ डाक्टर्स भी हैं शामिल
अब पहाड़ के अस्पतालों से मरीजों को डॉक्टर्स कमी के कारण शहरों की तरफ रुख करने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। चयनित 481 डॉक्टर्स में उत्तराखंड के विभिन्न मेडिकल कालेज से पास आउट हुए 239 बांडधारी डॉक्टर्स भी शामिल हैं।
शासन द्वारा निर्धारित डॉक्टर्स के 712 पदों पर नियुक्ति हेतु मांगे गए आवेदन के सापेक्ष चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को कुल 1152 आवेदन प्राप्त हुए। स्क्रूटनिंग प्रक्रिया से 1102 आवेदन सही पाए गए व तकनीकी खामियों के कारण 50 आवेदन रद्द कर दिया गया, जिसके पश्चात इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।
शीघ्र ही चयनित हुए इन 481 डॉक्टरों को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय के माध्यम से राज्य के विभिन्न अस्पतालों में ज्वाइनिंग के आदेश दे दिए जाएंगे।
डॉक्टर्स के चयन संबंधी आंकड़ें
712 पदों के सापेक्ष मांगे गए आवेदनों में जनरल कैटेगरी के 325 पर 317,ओबीसी के 154 पदों पर 69 ,एससी के 200 पदों पर 79 व एसटी के 33 पदों के सापेक्ष 16 पदों पर डॉक्टर का चयन किया गया। चयनित 193 महिला डॉक्टर्स में 159 उत्तराखंड से व 34 अन्य राज्यों के अभ्यर्थी हैं।