कुलदीप एस राणा
शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड में चिकित्सा शिक्षा के एक नया सवेरा लेकर आई। चिकित्सा शिक्षा चयन बोर्ड ने बहुप्रतीक्षित असिस्टेंट प्रोफेसर्स के 138 पदों हेतु हुए साक्षत्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर हुए साक्षात्कार के पश्चात तैयार मेरिट सूची में मात्र 87 अभ्यार्थी ही चयनित हो सके। विभिन्न संकायों में निर्धारित पदों के सापेक्ष हुए चयन में आरक्षित श्रेणी के 41 पदों पर आवेदन न होने से नही भरे जा सके हैं। शेष पदों पर नैनीताल हाईकोर्ट में वाद दाखिल होने के कारण कोर्ट आदेशों के क्रम में उनके परिणाम भी रोक दिए गए हैं।
87 पदों पर अभ्यार्थियों के चयन होने से असिस्टेंट प्रोफेसर्स की कमी से जूझ रहे प्रदेश के तीनों मेडिकल कालेज को काफी हद तक सहूलियत प्राप्त हो सकेगी।
हल्द्वानी मेडिकल कालेज को छोड़कर श्रीनगर व दून मेडिकल कालेज अभी तक कॉन्ट्रेक्ट फैकल्टी के भरोसे ही किसी तरह गाड़ी खींच रहे थे। असिस्टेंट प्रोफेसर के 87 पदों पर चयनित हुए अभ्यार्थियों को सभी मेडिकल कालेज में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रदान की जाएगी । जिनमे आगामी सत्र से प्रारम्भ होने जा रहे अल्मोड़ा मेडिकल कालेज भी सम्मलित हैं।