देहरादून के चर्चित “पेस्लवीड कॉलेज के मालिक प्रेम कश्यप ने यौन शोषण की शिकार नाबालिग छात्रा का मामला सुल्टाने के लिए नाबालिका के परिवार को 25 लाख रुपये के एवज में शिकायत वापस लेने का प्रस्ताव दिया।” इस आशय की एक शिकायत पीड़ित परिवार ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से की है।
पीड़िता के परिवार ने एसएसपी को दो पेज के एक पत्र के माध्यम से बताया कि पेस्लवीड कॉलेज का मालिक प्रेम कश्यप उन पर लगातार अनावश्यक दबाव बना रहा है और शिकायत वापस लेने के लिए लगातार धमका रहा है।
इसके बावजूद पुलिस है कि हाथ पर हाथ धरे बैठी है और अब तक कॉलेज मालिक के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि पेस्लवीड कॉलेज में स्विमिंग कोच ने इस परिवार की नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी।
हालांकि पुलिस ने इसकी शिकायतसही पाने पर मुकदमा दर्ज किया और स्विमिंग कोच को जेल भेज दिया था, लेकिन कॉलेज का मालिक लगातार पीड़ित के परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है और मालिक का कहना है कि इससे कॉलेज की बदनामी हो रही है।
पीड़ित के परिवार ने कहा कि प्रेम कश्यप लगातार उन्हें अपनी पहुंच की धमकी देते हुए मामला वापस लेने का दबाव डाल रहा है।
शैक्षणिक संस्थानों में लगातार हो रही यौन शोषण की घटनाओं के बावजूद पुलिस की सख्त कार्यवाही की कमी से यह मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और उल्टे कॉलेज मालिकों के हौसले बुलंद हैं।