कांग्रेस पार्टी के खिलाफ राफेल डील को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता जहां एक ओर मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय के दफ्तर में घुस गए, वहीं मंजुला नाम की एक भाजपा कार्यकर्ता तथा पार्षद ने महिला पुलिस की एक सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया।
सिपाही अनीता रतूड़ी ने इस प्रकरण को अपने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर कार्यवाही करने की बात कही है।
अनीता रतूड़ी कहती है कि चाहे कोई किसी भी पार्टी से हो, कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए वह अपनी ड्यूटी पर थी, लेकिन इसी दौरान भाजपा की एक कार्यकर्ता ने उन्हें कसकर थप्पड़ मार दिया।
इस प्रकरण से जुलूस की ड्यूटी में आई महिला सिपाहियों में काफी आक्रोश है और उनका कहना है कि लोकतंत्र में विरोध करना भले ही राजनीतिक पार्टियों का अधिकार क्षेत्र है लेकिन इस दौरान अपनी ड्यूटी कर रही महिला सिपाही को थप्पड़ मार कर सत्ता की हनक दिखाना गलत है।
हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि पुलिस के उच्चाधिकारी इस प्रकरण में दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करते हैं !