पौड़ी बीजेपी विधायक ने किया 42 गांव की जनता से छल,
42 गांवों की जनता ने किया चुनाव बहिष्कार
अनुज नेगी
पौड़ी।गढ़वाल संसदीय सीट में एक तरफ जहां सरकार विकास के नाम पर वोट मांग रही है,वहीं दूसरी तरफ पौड़ी के 42 गांव की जनता पानी के लिए जूझ रही है।
जनपद पौड़ी के कोट ब्लॉक के कंडवालस्यू पट्टी के 42 गांव के ग्रामिणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर मतदान करने से इनकार कर दिया है।
देखिए वीडियो
दरअसल कुछ माह पूर्व में पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कोट ब्लॉक के कंडवालस्यू पट्टी के ग्रामीणों से वादा किया था,अगर भारतीय जनता पार्टी सब्दरखाल कादेखाल पम्पिंग योजना का कार्य सुरु नही कराती है, तो ग्रामीण बीजेपी को वोट मत देना ,मगर हकीकत यह है इस पम्पिंग योजना का अभी तक शिलान्यास भी नही हुआ है,इसलिए पौड़ी विधानसभा के 42 गांव की जनता ने लोकसभा चुनाव का बीजेपी का बहिष्कार किया है।
देखिए वीडियो
आपको बता दें कि सब्दरखाल कादेखाल पम्पिंग योजना 1972 में हेमवंती नंदन बहुगुणा ने स्वीकृति की थी,अगर किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नही दिया,यह योजना वर्तमान समय मे 18 करोड़ की है,जिससे 42 गांव को इसका लाभ मिलना है।
ग्रामीणों का कहना है,हमारे साथ बीजेपी विधायक मुकेश कोली ने छल किया है,जिसमे हम ग्रामीण लोकसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध कर चुनाव का बहिष्कार करेंगे और नोटा का बटन दबाएंगे।
नोट-वीडियो में कुछ माह पूर्व पौड़ी विधायक मुकेश कोली द्वारा ग्रामीणों से किया गया वादा