कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में मुनस्यारी घूमने आए 11 पर्यटकों के खोए दल को बर्फ से सकुशल खोजकर लाई पुलिस। बागेश्वर जिले के गोगिना से ट्रैक कर ग्यारह पर्यटकों का एक दल पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी पहुंचना था, लेकिन दल रास्ता भटक गया। इसकी जानकारी पुलिस, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम को दी गई। पर्यटक दल के लीडर अभिजीत और गाइड नेत्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में पर्यटकों का दल बागेश्वर जिले के गोगिना से ट्रैक कर जंगलों और हिमालय के बर्फीले क्षेत्रों से होते हुए बुधवार को मुनस्यारी पहुंचना था। ट्रैकिंग दल भैंसिया ताल के पास ज्यादा बर्फ होने के कारण फंस गया और मार्ग भ्रमित हो गया। पुलिस के साथ राजस्व पुलिस, वन विभाग और एस.डी.आर.एफ.की टीमें मुनस्यारी के लिए रवाना हो गई । टीम को मुनस्यारी के राजस्व निरीक्षक कमल उपाध्याय, कैलाश पाण्डेय, नरेंद्र कुमार, तीन होमगार्ड और स्थानीय गाइड खलिया के रास्ते भसीयाताल लेकर पहुंचे । बचाव दल ने 11 सदस्यीय ट्रैकिंग दल को खलिया के पास बर्फ में फंसा पाया । बचाव दल, पर्यटकों को सकुशल मुनस्यारी लेकर पहुँच गया। पुलिस थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि घड़ियाटॉप के समीप बीती शाम पर्यटक ट्रेकिंग दल रास्ता भटक गया है। पुलिस, राजस्व पुलिस, वन विभाग और एस.डी.आर.एफ.की टीमों ने तलाश कर सभी को सकुशल रैस्क्यू कर लिया है।