कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल जू में एक शराबी बाघ के पिंजरे में सेल्फी खींचने के लिए जा चढ़ा। जैसे ही वो नीचे उतरा, जू प्रबंधन ने उसे पकडकर उसका चालान काट दिया। इस पूरी घटना का वहां मौजूद किसी शख्स ने वीडियो बना लिया।
देखिए वीडियो
नैनीताल के प्रातिष्टित उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान(जू) में रोजमर्रा की तरह पर्यटकों का आनाजाना चल रहा था। इसी बीच पर्यटकों के बीच से एक व्यक्ति खूंखार बाघ के बाड़े में जा घुसा । अपने को फौजी बताने वाला हल्द्वानी निवासी नंदन सिंह बिष्ट स्वेटर और जीन्स पहना था, जो नंगे पैर था। नन्दन पिंजरे के ऊपर जाकर खड़ा हो गया था और हल्ला मचने के बाद नीचे उतरा। जू में ऐसी हरकत देख वहां तमाशबीनों की भीड़ लग गई । वन विभाग और जू प्रबंधन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुँचे। युवक को नीचे उतारा गया और उन्हें दबोच लिया गया । शराब पिए इस युवक को जू प्रबंधन खींचते हुए कार्यालय की तरफ ले जाने लगा तो उसके परिजन व्यवहार और तरीके को लेकर प्रबंधन से भीड़ गए ।
अजीबो गरीब हरकतों वाला ये वीडियो अब जोरों से वायरल हो रहा है।
24 सितंबर 2014 को दिल्ली की जू में बाघ के पिंजरे में गिरकर ऐसी ही एक घटना में एक युवक अपनी जान गवां चुका है। सुरक्षा में इस बड़ी चूक के चलते जू प्रबंधन भी सवालों के घेरे में खड़ा हो गया है। जू के निदेशक ने बताया कि शराबी युवक का वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत ₹2000/= का चालान किया गया है । आरोपी से लिखित में पुनरावृत्ति नहीं करने का माफीनामा भी लिया गया है।
इसके अलावा जू के सुरक्षा कर्मियों को इधर से उधर ट्रांसफर कर दिया गया है।