सचिवालय में शहरी विकास तथा आयुष सचिव आरके सुधांशु को राज्यपाल का सचिव भी बनाया गया है। इससे पहले राज्यपाल के सचिव रहे रविनाथ रमन एक साल की स्टडी लीव पर विदेश चले गए हैं।
गौरतलब है कि रविनाथ रमन पिछले लंबे समय से लगभग खाली ही बैठे थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई भी महत्वपूर्ण डिपार्टमेंट न दिए जाने से वह स्टडी लीव पर चले गए हैं।
उपसचिव अनुसचिव के तबादले
सचिवालय में आज चार उप सचिव तथा 5 अनुसचिव के तबादले कर दिए गए।
संयुक्त सचिव ओंकार सिंह को गृह सौंपा गया है। उनके पास पुराने विभाग बने रहेंगे।
उपसचिव महिमा को माध्यमिक शिक्षा विभाग से हटाकर संस्कृत शिक्षा दिया गया है, वहीं उप सचिव महावीर सिंह को कार्मिक विभाग से हटाकर सतर्कता और कौशल विकास और सेवायोजन विभाग में तैनाती दी गई है।
गिरिधर सिंह भाकुनी से संस्कृत शिक्षा हटाकर माध्यमिक शिक्षा विभाग दिया गया है। उनके पास अल्पसंख्यक कल्याण तथा संस्कृति विभाग पूर्ववत बने रहेंगे। वहीं उपसचिव जय लाल शर्मा से महिला सशक्तिकरण विभाग हटा दिया गया है, अब उनके पास सिर्फ राज्य संपत्ति विभाग बचा है।
अनुसचिव अजीत सिंह से सतर्कता हटाकर कार्मिक विभाग दिया गया है तथा अनूप कुमार मिश्रा को तकनीकी शिक्षा से हटाकर वित्त विभाग में तैनात किया गया है वहीं वित्त विभाग में अब तक तैनात हीरा सिंह बसेडा से यह विभाग हटा कर उन्हें तकनीकी शिक्षा और पुनर्गठन में भेजा गया है।
मनीषा वर्मा से भी सचिवालय प्रशासन हटाकर उच्च शिक्षा दिया गया है तथा मिनी जोशी को वर्तमान सुराज एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन विभाग के साथ-साथ सतर्कता विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
परिचारकों को रक्षक बनने का मौका
सचिवालय में परिचारक के पदों पर तैनात कार्मिकों से रक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वर्तमान में पदोन्नति के 40% पदों पर यानी कुल 33 पदों में से 28 पद अभी भी खाली हैं। इसके लिए 21 तारीख को ऐसे कार्मिकों से आवेदन मांगे गए थे, जिन्होंने हाईस्कूल किया हुआ हो और परिचारक के पद पर उनकी न्यूनतम 3 साल की सेवाएं पूरी हो गई हो, किंतु किसी के आवेदन न करने पर सचिवालय प्रशासन विभाग में दोबारा से आवेदन मांगे है।