सरकार द्वारा कर्मचारियों पर शिकंजा कसने की रणनीति फेल होती नजर आ रही है। इसको लेकर बुधवार को कर्मचारी संगठन के नेताओं ने अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की, लेकिन उसके बाद भी कर्मचारी सामूहिक अवकाश से पीछे नहीं हटे। हालाँकि अति आवश्यक सेवाओं को लेकर कर्मचारी संगठन ने राहत जरूर दी है। अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मी सामूहिक अवकाश पर नहीं रहेंगे।
आपातकालीन सेवाओं से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी, रोडवेज, बिजली, जल संस्थान के जलापूर्ति कर्मी सामूहिक अवकाश से दूर रहेंगे।
इसको लेकर कल 11 बजे वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की जाएगी। शासन ने कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर कड़ा रुख किया है। सचिव वित्त अमित नेगी ने भी कोषागार को पत्र लिखा है। कर्मियों के सामूहिक अवकाश पर नो वर्क नो पे लागू करने के आदेश दिए गए हैं।