उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पुस्तकालय लिपिक के 25 पदों पर परीक्षा परिणाम जारी हो गया है और इन अभ्यर्थियों का चयन अभिलेख सत्यापन के लिए किया गया है।
यह लिखित परीक्षा आयोग द्वारा 22 अप्रैल 2018 को आयोजित की गई थी। इसके साथ ही 29 अप्रैल 2018 को आयोजित तीन लिखित परीक्षाओं का परिणाम भी जारी हो गया है। आयोग द्वारा फोटोग्राफर के 3 पदों, कैमरामैन के 3 पदों और कनिष्ठ कैमरामैन के 2 पदों के साथ ही फोटोग्राफर के 4 पदों अर्थात कुल 12 पदों के लिए भी परीक्षा परिणाम जारी हो गया है।
इन सभी परीक्षाओं की संशोधित उत्तर कुंजी या परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची प्राप्तांक तथा सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की इमेज आयोग की वेबसाइट में प्रदर्शित की जा चुकी है।
इन पदों के लिए अभिलेख सत्यापन की भी तिथियां तय हो गई हैं। पुस्तकालय लिपिक के लिए इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण मांगी गई थी। इनके अभिलेख सत्यापन की तिथि 9 अगस्त को तय की गई है। साथ ही फोटोग्राफर कैमरामैन और कनिष्ठ कैमरामैन आदि में चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन 10 अगस्त को किए जाएंगे।
आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने कहा कि निर्धारित तिथि को सभी मूल शैक्षणिक अर्हताओं के प्रमाणपत्रों सहित अभिलेख सत्यापन हेतु आयोग कार्यालय में इन सभी मूल प्रमाण पत्रों को और उनकी दो दो छायाप्रतियों सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा।
इसका विस्तृत विवरण और चयन सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर भी प्रदर्शित की जा चुकी है।