जैसे-जैसे पांच राज्यों में चुनाव के रुझान आते गए उत्तराखंड भाजपा प्रदेश कार्यालय की कुर्सियां सूनी होती चली गई। शाम होते होते राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सरीखे बड़े राज्यों में कांग्रेस की जीत उत्तराखंड मे भी प्रदेश भाजपा के चेहरे पर मायूसी ले आई।
जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट से चुनावी नतीजों से सीखे जाने वाले सबक के बारे में पूछा गया तो अजय भट्ट ने प्रत्युत्तर में कह दिया कि जब लोगों ने भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस को ही चुना है तो भाजपा को क्या सोचना ! यह तो लोगों को सोचना चाहिए।
गौरतलब है कि उत्तराखंड से राज्य मंत्री धन सिंह रावत भी पांच राज्यों की चुनावी कमान को संभालने वाली टीम का हिस्सा थे। यह इलेक्शन 5 माह बाद वर्ष 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल ही माना जा रहा है। अजय भट्ट ने कहा कि इन चुनाव के रिजल्ट का आगामी लोकसभा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।