कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के पहाड़ों में बरसात कुछ कम होने के बावजूद पहाड़ी दरक रही है और पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर(बोल्डर) गिर रहे हैं।
बागेश्वर में विशालकाय बोल्डर के नदी में गिरने के इस वीडियो को देखकर दहशत हो रही है।
देखिए वीडियो
कैमरे में कैद इस वीडियो को देखकर आप सहज ही अहसास कर सकते हैं कि इतने बड़े बोल्डर के गिरने से कितनी आवाज हुई होगी और उस राह से गुजरने वालों पर क्या बीती होगी ?इस विशालकाय बोल्डर के नदी में समाने के समय सड़क पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक दिया गया था। घटना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी हरसिला से नान कन्यालीकोट पुड़कुनी सड़क की है जिसका एक किलोमीटर का हिस्सा बचा था। पहाड़ी से पहले कुछ मलबा गिरा जिसके बाद भीषण बोल्डर सड़क पर कर नीचे नदी में जा गिरा।
हादसे की संभावना के चलते सड़क पर नजर रखी जा रही थी, अचानक पहाड़ी से भरभरा कर बड़ा बोल्डर सड़क पर गिर गया। ग़नीमत रही उस समय कोई वाहन या राहगीर इस सड़क से गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। लैंड स्लाईड की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हुई हैं।