नीरज उत्तराखंडी
पुरोला। जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के वन विभाग स्थित नैटवाड चैक पोस्ट पर व्यवसायिक स्थानीय वाहनों से प्रवेश शुल्क के एवज में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। पर्यटन के लिहाज विश्व प्रसिद्ध हरकीदून का प्रवेश द्वार नैटवाड में गोविंद वन्य जीव विहार एवं पार्क प्रशासन के नैटवाड स्थित चैक पोस्ट पर तीन दिन के लिए पर्यटकों से प्रवेश शुल्क के एवज 50 रूपये प्रति पर्यटक प्रवेश शुल्क की व्यवस्था है। इसी व्यवस्था की आड में कुछ कर्मचारी स्थानीय व्यवसायिक वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है।
नैटवाड वन वैरियर पर पर्यटकों के नाम पर स्थानीय व्यवसायिक वाहनों से प्रवेश शुल्क के एवज में की जा रही है 150 रूपये की अवैध वसूली
14 अप्रैल को अंडे से लदा एक वाहन uk07pa 2282 नैटवाड से सांकरी को जा रहा था कि उसे गोविंद वन्यजीव विहार एवं पार्क प्रशासन के नैटवाड स्थित चैक पोस्ट पर रोका गया तथा प्रवेश शुल्क के एवज में 150 रूपये की पर्ची काटी गई । वाहन के चालक दीपक ने कहा कि वे महीने में चार चक्कर सांकरी अंडे बेचने जाते है। लेकिन नैटवाड वैरियर पर प्रवेश के नाम उसे 150 रूपये की पर्ची काटी गई ।वहां पर तैनात कर्मचारी का कहना था कि अब प्रत्येक वाहन से 500 रूपये तथा चालक और परिचायक से 250 रूपये लिये जायेंगे।
इस संबंध में जब गोविंद वन्यजीव विहार एवं पार्क प्रशासन के उप निदेशक से उनके मोबाइल नंबर पर उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाइल स्वीच आफ मिला। सम्पर्क होते ही इस मामले में उसने बात की जायेगी।
इस संबंध में गोविंद वन्यजीव विहार एवं पार्क प्रशासन के उप निदेशक का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं व्यवसायिक वाहनों से प्रवेश शुल्क लेने की कोई व्यवस्था नहीं है ।यदि ऐसा है तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।