कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में नैनीताल के जिलाधिकारी ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए विवादित फ़िल्म ‘केदारनाथ’ पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
उच्च न्यायालय में आज सवेरे फ़िल्म में बोल्ड किसिंग सीन और लव जेहाद को देखते हुए स्वामी दर्शन भारती ने जनहित याचिका दायर की थी । मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायमूर्ति रमेश चंद खुल्बे की खण्डपीठ ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता वाली उच्च स्तर कमिटी का हवाला देते हुए निर्णय उनपर छोड़ दिया था । जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने स्थानीय अभिसूचना इकाई का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोग व संगठन इस फ़िल्म का आक्रामक विरोध कर सकते हैं जिसे देखते हुए फ़िल्म को जिले के किसी भी सिनेमा घर अथवा मॉल में प्रदर्शित नहीं किया जाए । उन्होंने उत्तर प्रदेश सिनेमा(विनियमन)1955 की धारा 6 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये बैन लगाया है ।