जगदम्बा कोठारी
रूद्रप्रयाग। लोकसभा चुनाव मे ताबड़तौड़ रैलियां करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट से सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। यहां इन्होने मंदिर मे रूद्राभिषेक कर विशेष पूजा करी। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर से 100 मीटर दूर ही रोक लिया था। इसके बाद पीएम मोदी मंदिर समीति और तीर्थपुरोहितों से मिले साथ ही मोदी शंकराचार्य की समाधि स्थल पर भी गये।
मोदी ने आपदा के बाद तहस नहस हो चुके केदारनाथ मे पुर्ननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इसके बाद मोदी का केदार स्थित ध्यान गुफा मे ध्यान लगाने का कार्यकृम है।
नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो अब तक चार बार केदारनाथ दर्शन कर चुके हैं।
नरेन्द्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो अब तक चार बार केदारनाथ दर्शन कर चुके हैं।
आज रात्री विश्राम भी मोदी केदारनाथ मे ही करेंगे जिसके बाद वह सुबह बद्रीनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो जायेंगे।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के कारण मोदी के बद्री-केदार दौरे को राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के कारण मोदी के बद्री-केदार दौरे को राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।