बलात्कार के उद्देश्य से मासूम बच्ची का अपहरण। पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
आज जेल भेजने की तैयारी
गिरीश गैरोला।
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला थाना अंतर्गत नौगांव चौकी के पास विकास नगर निवासी एक कबाड़ी ने गुरुवार को 9 वर्ष की एक मासूम बच्ची को उस वक्त अगवा कर लिया, जब वह घर से होली का रंग लेने के लिए निकली थी। बच्ची के घर न पहुंचने पर परिजनों ने इसकी खोज की। करीब 20 घंटे बाद होली के दिन शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे होली खेलने वालों की टीम ने एक बंद कमरे से बच्चे के रोने की आवाज सुनी और उसे बाहर निकाला । बच्चे के गले में रस्सी के निशान थे। बच्चे की आपबीती सुनने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कबाड़ी के दुकान और घर के पास पास आगजनी की और एक कार और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची बड़कोट, पुरोला पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को शांत कर बच्ची को अपने कब्जे में लिया और उसको मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल उत्तरकाशी भेज दिया।
आरोपी मोहम्मद असन जो जीवनगढ़ विकासनगर का रहने वाला है, पर पुलिस ने IPC की धारा 363 , 376 / 511, 307 और 3/4 पोस्को अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि कबाड़ी और रेडी ठेली लगाने वाले अस्थाई व्यापारियों का पुलिस के पास कोई सत्यापन नहीं होता । यही वजह रही कि भीड़ उग्र हो गई और उसने आगजनी की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान उत्तरकाशी ददन पाल और जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ आशीष चौहान मौके पर पहुंचे। इसके बाद अन्य थानों से पुलिस फोर्स के साथ एक बटालियन पीएसी को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है । आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा
उत्तरकाशी चाइल्ड हेल्प लाइन ने भी मासूम और उसके परिवार को उस सदमे से निकलने के लिए कॉउंसलिंग शुुुुरू कर दी है। साथ ही इलाके में ऐसे मामलों में 1098 निशुल्क नंबर के उपयोग की भी जानकारी दी।
वहीं पीड़िता के माता पिता बच्ची के मेडिकल जांच के लिए उत्तरकाशी महिला अस्पताल पंहुचे और मजिस्ट्रेट से सामने बच्ची का 164 का बयान दर्ज किया गया।
इस खबर से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए कृपया नीचे दिए हुए खबरों के लिंक पर क्लिक करें।