धौंत्री जीआईसी के शिक्षक अभिभावक संघ का मामला।
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिज़ल्ट आने से पूर्व कर दिए चुनाव।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी जिले के जीआईसी धौंत्री के पीटीए अध्यक्ष लखपत सिंह ने स्कूल प्राचार्य पर बिना अभिभावकों की सहमति के ही गुपचुप चुनाव करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद 35 अभिभावकों ने लिखित रूप में स्कूल प्राचार्य को बताया था कि जुलाई प्रथम पक्ष में ही पीटीए के चुनाव कराया जाना तय किया गया है जिसमे बाद में अन्य 68 अभिभावकों ने भी अपनी सहमति दी थी।
आरोप है कि प्राचार्य और परीक्षा प्रभारी ने आपसी मिली भगत से गुपचुप चुनाव कर दिया है। पीटीए अध्यक्ष लखपत सिंह ने आरोप लगाया कि कल 26 मई को उत्तराखंड बोर्ड का परीक्षा परिणाम भी निकलने वाला है। इससे पहले चुनाव कर स्कूल के प्राचार्य ने वर्ष भर छात्रों के साथ की गयी मेहनत के रिजल्ट से घबरा कर 5से 10 लोगों की मौजूदगी में ही चुनाव कर डाले। उन्होंने चुनाव में मौजूद अभिभावकों की लिस्ट का खुलासा कर इस चुनाव को रद्द करने की मांग उच्च अधिकारियों से की है।
नेटवर्क दिक्कत के चलते प्राचार्य से संपर्क नही हो सका। किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह ने बताया कि स्कूल में प्रवेश पूर्ण होने के बाद पीटीए के चुनाव कराने की व्यवस्था दी गयी है। इसके अलावा अभिभावक यदि चाहते हैं कि चुनाव की अवधि कुछ समय के लिए टाल दी जाय तो प्राचार्य अपनी मर्जी से चुनाव नही करवा सकते हैं। उन्होंने स्कूल प्रचार्य से इस संबंध में बात करने का भरोसा दिलाया है।