अनुज नेगी
राजाजी टाइगर रिजर्व की गौहरी रेंज के वनकर्मियों को पार्क महकमे के आलाधिकारियों का वरदान प्राप्त हो चुका है।
गौहरी रेंज की ताँबाखानी बीट के वनकर्मी का एक ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। तेजी से वायरल ऑडियो मे आप सुन सकते है कि किस तरह वनकर्मी पार्क के भ्रष्टाचार की किस प्रकार से पोल खोल रहा है !
सुनिये ऑडियो
इस ऑडियो में यह वनकर्मी पार्क अधिकारियों द्वारा पार्क के पर्यटन ट्रैकों में चल रहे सफारी वाहनों किस तरह अनियमिततायें कर रहे हैं, उस पर चर्चा कर रहा है। किसी बाहरी व्यक्ति से चर्चा के दौरान छापा मारने को कह रहा है। दरअसल मामला पार्क से जुड़े चीला व मोतीचूर के पर्यटन ट्रैकों से जुड़ा हुआ है।
यहां आने वाले वाहनों से लिए जाने वाले टैक्स को लेकर बाहरी व्यक्ति से छापेमारी करने की बात की जा रही है। हाल ही में इसी वन कर्मी द्वारा अपने ही विभाग से सूचना के अधिकार के तहत यहां चल रहे सफारी वाहनों के संबंध में जानकारी मांगी गई थी।