कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के बाजपुर में बेकाबू खनन माफियाओं का स्टोन क्रशर स्वामी पर हमले से बचने के लिए खनन व्यवसायी द्वारा फायरिंग का सहारा लेना, कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर स्थित एक स्टोन क्रशर में खनन माफियाओं ने स्टोन क्रशर व्यवसायी पर बिना सरकारी रॉयल्टी के रेत लेने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने इसके लिए झुण्ड में स्टोन क्रशर पर हमला कर दिया। खनन माफिया पहले तो स्टाफ के पीछे भागे और फिर उन्होंने स्टोन क्रशर स्वामी को घेर लिया। माफियाओं के हमले से घिरता देख स्वामी ने पहले तो उन्हें समझाया और फिर अपनी पिस्टल निकालकर गोली चला दी।
मामला 26 जनवरी का बताया जा रहा है जब देवभूमि स्टोन क्रेशर पर खनन माफियाओं का बिना रॉयल्टी के माल लेने से मना करने पर खनन माफियाओं ने धारदार हथियारों और पत्थरों से हमला कर दिया। माफियाओं ने यहां पहले स्टाफ पर हमला कर दिया। मामले को देख स्टोन क्रेशर स्वामी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी जिसकी वीडियो वायरल हो रही है।
सूचना पर पहुंचि बाजपुर पुलिस ने स्टोन क्रेशर स्वामी की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया। थाना आर.टी.आई.में दी गई तहरीर में कहा गया है कि रेत बेचने आये माफियाओं से रॉयल्टी मांगी गई, जिसपर उन्होंने रॉयल्टी होने से मना कर दिया । स्टाफ ने अवैध खनन की वजह से रेत लेने से इंकार कर दिया।
यह लोग गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए । कहा गया है कि उन्होंने मामला शांत कराया और तब वो लोग चले गए। कुछ देर बाद अवैध हथियारों एवं धारदार हथियारों से लैस होकर वो लोग स्टोन क्रेशर पर आकर मलकीत सिंह और गुरजीत सिंह से मारपीट करने लगे। हमलावर पत्थर फेंकने लगे, शोर शराबा सुनकर जब वो बाहर आए तो उनके ऊपर भी हमला कर दिया गया। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए उन्होंने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बजरी के ढेर पर एक फायर किया जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। सूचना मिलने पर आर.टी.आई. पुलिस वहां पहुँच गयी पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।