भूपेंद्र कुमार
देहरादून में छावनी परिषद क्लेमेंट टाउन के उपाध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने एक बोर्ड मीटिंग के दौरान अनुसूचित जाति के सभासद सुनील कुमार को जातिगत आधार पर गाली देते हुए जमकर मारा पीटा था।
इस घटना पर ब्रिगेडियर सुभाष पंवार ने एक आदेश जारी करते हुए भूपेंद्र कुमार को बैठक से निलंबित करके जांच समिति का गठन किया था। इस जांच में भूपेंद्र कंडारी को दोषी बताया गया।
इस घटना पर 12 जून को ही थाना क्लेमेंट टाउन में सुनील कुमार ने गाली गलोज मारपीट और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया था लेकिन आज तक भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया।
4 माह बाद भी मुकदमा दर्ज न किए जाने पर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सुनील कुमार के पक्ष में आज गांधी पार्क पर धरना दिया तथा दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
मंच ने राज्यपाल को भी इस मामले पर ज्ञापन भेजकर कार्यवाही करने की मांग की साथ ही मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है।
मंच के केंद्रीय अध्यक्ष नानक चंद ने पर्वतजन से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय में बैठे अधिकारी दोषी भूपेंद्र कंडारी को संरक्षण दे रहे हैं, इसीलिए 4 माह बाद भी एससी एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमे में संपूर्ण सबूतों के बाद भी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया गया।” यह चिंता का विषय है।” इस धरने प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल थे। धरने में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी इस मामले की सीबीसीआईडी जांच कराने की मांग की है।