अनुज नेगी, पौड़ी
आचार संहिता का उल्लंघन करने पर लैंसडौन विधायक पर मुकदमा दर्ज
पौड़ी। लैंसडौन विधायक दिलीप रावत के खिलाफ अचार सहिंता का उल्लंघन करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
धुमाकोट थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने पहले नवरात्र के दिन अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक गैस एजेंसी जा उदघाटन किया था। उन्होंने बताया कि एफएटी-1 धुमाकोट को सोशल मीडिया से सूचना प्राप्त हुई कि बीते रविवार को श्रीमहानंद गैस एजेंसी भौन के उदघाटन में लैंसडौन विधानसभा के विधायक महंत दिलीप रावत द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसकी जांच में सभी तथ्य सही पाए गए। इसके बाद विधायक लैंसडौन के खिलाफ मु0अ0सं0 02/19 धारा 188 भादवि व 127 (2) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 कायम किया गया। जांच टीम में प्रभारी मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार डोबरियाल, प्रभारी पुलिस अधिकारी एसआई वजिन्द्र सिंह नेगी, कॉस्टेबल कुलदीप सिंह, होमगार्ड प्रवीण सिंह, होमगार्ड प्रशान्त जोशी शामिल रहे।