कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने आलोक कुमार वर्मा को उच्च न्यायालय के नए जज के रूप में शपथ दिलाई। आज सवेरे ठीक 9:30 बजे, मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम में राष्ट्रपति के पत्र को पढ़ा गया । उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जर्नल प्रदीप पंत ने उस पत्र को पढ़ा जिसमे राष्ट्रपति द्वारा संविधान में प्रदत्त अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए आलोक कुमार वर्मा को दो साल के लिए उत्तराखंण्ड उच्च न्यायालय का अतरिक्त जज नियुक्त किया गया है।
देखिए वीडियो
मिनिस्ट्री ऑफ लॉ एंड जस्टिस के लेटर पैड पर केंद्र सरकार के उप सचिव राजेन्द्र कश्यप द्वारा 22 मई को हस्ताक्षरित आदेश दिया गया था । मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने आलोक कुमार वर्मा को न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई ।
आलोक कुमार वर्मा के शपथ लेने के बाद अब उच्च न्यायालय में जजों की संख्या 9 से बढ़कर 10 हो गई है । ग्यारह जजों के न्यायालय में एक जज का स्थान अभी भी रिक्त है ।
उच्च न्यायालय में अभी मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन के अलावा वरिष्ठ न्यायाधीश सुधांशू धूलिया, न्यायमूर्ति आलोक सिंह, न्यायमूर्ति लोकपाल सिंह, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति एन.एस.धनिक, न्यायमूर्ति रमेश चंद खुल्बे और न्यायमूर्ति आर.सी.मैठाणी कार्यरत हैं । शपथग्रहण के मौके पर उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायाधीश यू.सी.ध्यानी, एस.के.गुप्ता, बी.एस.वर्मा, इरशाद हुसैन और राजेश टंडन मौजूद रहे । नैनीताल के जिला जज नरेंद्र दत्त, अल्मोड़ा डी.जे., प्रशांत जोशी, सचिव न्याय प्रेम सिंह खीमाल समेत सैकड़ों अधिवक्ता कोर्ट रूम में शपथग्रहण के दौरान मौजूद रहे।