उत्तराखंड की आबकारी नीति पहले दिन से ही विवादों में है नया विवाद देहरादून जनपद का है जहां शहीद गिरीश भद्री चौक और एक विद्यालय के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान खोलने के विरोध को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठ गए हैं
गौरतलब यह है कि शराब की दुकान जिस स्थान के लिए आवंटित है वहां पर खुलने की वजह है दूसरे स्थान पर खोली जा रही है धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि किसी भी सूरत में शहीद गिरीश बद्री चौक और विद्यालय के नजदीक इस शराब की दुकान को खोलने नहीं दिया जाएगा देखना है कि ग्रामीणों का यह विरोध कितना कामयाब हो पाता है बहरहाल सरकार की इस कदम का चारों ओर विरोध हो रहा है विरोध करने वाले में नागरिक संगठन के तमाम लोगों के अलावा भाजपा के भी लोग हैं