ग़रीबी ने ली कैंसर पीड़ित महिला की जान समाजसेवियों की मदद से होगा अंतिम संस्कार
कार्तिक उपाध्याय
मोहल्ला मल्ला प्लाट दमुआढुंगा निवासी तारा देवी पिछले 3 वर्षों से कैंसर से पीड़ित थी और शुशिला तिवारी हॉस्पिटल में इलाज करा रहीं थी आर्थिक रूप से गरीब तारा देवी इलाज कराते कराते सारी जमापूंजी खत्म कर चुकी और आगे इलाज कराना काफी कठिन हो गया था।
दो दिन पूर्व तारा देवी की तबियत ज्यादा खराब हो गई जिस कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया उनकी बहू लीला देवी ने बताया कि प्रधानाचार्य जी ने इलाज में 50% छूट दी और आज सुबह डॉक्टर ने बताया कि तारा देवी को वेंटिलेटर में रखकर ही बचाया जा सकता है पैसे ना होने के कारण ये संभव नहीं था आज सुबह तक का 5500 रुपए का बकाया पहले ही चुकाना बाकी था।
तारा देवी की बहू ने आज समाजसेवी हेमंत गौनिया और सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक उपाध्याय से इस संदर्भ में बात की जिसके बाद तुरंत समाजसेवियों ने प्रधानाचार्य से फोन पर बात कर इलाज निशुल्क करने की मांग करी और प्रधानाचार्य जी ने चिकित्सा अधीक्षक जोशी जी से मुलाकात करने को कहा लेकिन जोशी जी ना हॉस्पिटल में मिल पाए और ना ही आवास में।
लाचार बहू ने जैसे तैसे 5500 रुपए जुटाए और तारा देवी को डिस्चार्ज करा कर घर ले गई तत्काल ही तारा देवी की मृत्यु हो गई अब परिवार की स्थिति इतनी खराब थी कि अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं बचे ।
समाजसेवी संघठन ने फिर एक बार गरीब तारा देवी की मदद करने की ठानी और समाजसेवी हेमंत गौनिया सामाजिक कार्यकर्ता कार्तिक उपाध्याय नरेश भट्ट व गणेश गौनिया ने मिलकर सुमित हृदयेश और मोहन भट्ट से मदद लेकर परिवार को अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करी।
और परिवार को भरोसा दिलाया है कि दुख की इस घड़ी में समाजसेवी संगठन हर हाल में उनके साथ है ।
समाजसेवी संघठन इससे पूर्व भी हमेशा गरीबों की मदद के लिए आगे आया हैं आज समाज को ऐसे ही समाजसेवियों की ज़रूरत है जो हर मुसीबत में गरीब के साथ खड़े होते है।