68 विधानसभा प्रभारी परिमल राय पहुंचे सितारगंज। काँग्रेसी कार्यकर्ता ने फूल माला पहनाकर किया ज़ोरदार स्वागत
कांग्रेस पार्टी के सितारगंज विधानसभा प्रभारी परिमल राय मेनका टॉकीज स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। वहीं काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सितारगंज विधानसभा प्रभारी परिमल राय का फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया। साथ ही कॉग्रेस सितारगंज विधानसभा प्रभारी परिमल राय ने काँग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पर बैठक की।
बैठक में विधानसभा प्रभारी परिमल राय ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में मेहनत से जुड़ जाएं और सभी बूतों को मजबूत करने की बात कही है। काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी के समक्ष अपने-अपने विचार व सुझाव रखे और सितारगंज विधानसभा में आगामी चुनाव में स्थानीय लोकल प्रत्याशी दिलाने की मांग की।
68 विधानसभा सितारगंज के विधानसभा प्रभारी परिमल राय प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है उन्होंने कहा कि सूबे की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का 4 साल का कार्यकाल निराशा जनक रहा है।
सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है महँगाई चरम पर है। पेट्रोल, डीजल के दाम आसमान छू रहा है। रसोई गैस की सब्सिडी समाप्त कर दी है शिक्षित बेरोजगार युवा दर-दर भटक रहे हैं। उत्तराखंड के किसान आंदोलित हैं मजदूर को काम नही मिल रहा है। रेडी, रिक्शा ऑटो चालक भुखमरी की कगार पर हैं।छोटे दुकानदारों की दुकानदारी चौपट है केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से जनता तंग आ चुकी है। प्रदेश में चुनाव में जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी को बहुमत हासिल होगी। कांग्रेस सत्ता में लौटेगी और समूचे प्रदेश का चौमुखी विकास करने की बात कही।