रिपोर्ट(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों से अनुसूची एक(शेड्यूल 1)में आने वाले विलुप्तप्राय सिराव(राम हिरण)के कच्चे और पके मांस के साथ वन विभाग की टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है । टीम ने उन्हें मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।
नैनीताल के नैना रेंज में मुखबिर की सूचना पर वनाधिकारी बीजू लाल टी.आर.के निर्देशन में वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद ने अपनी टीम के साथ गस्त की । नयना देवी बर्ड कंजर्वेशन में गश्त के दौरान पंगोट से बगड़ के बीच में सिराव के शिकार के साथ शेर राम व अन्य को गिरफ्तार किया गया ।
आरोप लगाया है कि, इन लोगों ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधित 2006 में दर्ज शेड्यूल 1 के विलुप्तप्राय वन्य जीव सिराउ का शिकार किया है । शिकारियों पर धारा 27/29/36 ए(2)/33/49/51 के अंतर्गत आरोप लगाया गया है ।
ये भी आरोप लगाया गया है कि, इन शिकारियों से सिराव का कच्चा और पका हुआ मांस बरामद हुआ है । वन क्षेत्राधिकारी और उनकी टीम ने सभी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के बाद 14 दिन कि रिमांड में न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ममता ने बताया कि, हिडन वैली कैंपिंग रिसोर्ट से सिराव का कच्चा और पका मांस बरामद हुआ है ।