रिपोर्ट:(इंद्रजीत असवाल,पौड़ी गढ़वाल)
सतपुली: राजनीतिक दलों की तनातनी के कारण कई विकास कार्य रुक जाते हैं,जनता के टैक्स के पैसे की बंदर बांट हो जाती है| कई बजट खण्डर में बदल जाते हैं,जी हाँ आज हम आपको राज्य के मुखिया श्री tsr के घर के ठीक सामने बने पॉलीटेक्निक के बारे में अवगत करा रहे हैं, ये बिल्डिंग 2014 में कांग्रेस शासनकाल में सतपुली में पॉलीटेक्निक कॉलेज का शिलान्यास हुआ था एवं 2017 तक पॉलीटेक्निक कॉलेज 90% बन चुका था|
2017 में जब भाजपा सरकार सत्ता में आई उसके बाद इस कॉलेज पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हुआ आज स्थिति ये है कि पूरी बिल्डिंग में झाड़ियां उग चुकी है | इस बिल्डिंग को उत्तर प्रदेश निर्माण निगम बना रहा है लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं इस पर , और सतपुली पॉलीटेक्निक पर्यटन विभाग की बिल्डिंग में चल रहा है
अब जब चुनाव नज़दीक आ रहे हैं तो सरकार इस बिल्डिंग कि टेक्निकल ऑडिट करा रही है अब सवाल ये उठता है कि विगत चार साल से इस अधूरे निर्माण कार्य पर शासन प्रशासन ने क्यो ध्यान नहीं दिया?जबकि ये अधूरी बिल्डिंग पर्यटन मंत्री , गढ़वाल सांसद, मुख्यमंत्री , व गढ़वाल सांसद के प्रतिनिधि जितेंद्र चौहान के घर के ठीक सामने है |
देखिये इसे लेकर क्या कहा मुकेश चौहान पॉलीटेक्निक कॉलेज प्राचार्य ने:-
देखिये इसे लेकर क्या कहा शिव प्रसाद सेमवाल नेता उत्तराखंड क्रांति दल:-