24 घंटे में किया चोरी का खुलासा ।
थाना बड़कोट का मामला ।
गिरीश गैरोला ।
घर में ताला तोड़कर चोरी कर नगदी समेत सोने के जेवरात चोरी के मामले में बड़कोट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे में न सिर्फ चोर को गिरफ्तार किया बल्कि चोरी का सामान भी बरामद कर लिया।
थाना बड़कोट के प्रभारी विनोद थपलियाल ने बताया कि उपराडी गांव के सूर्या लाल पुत्र श्री गुंदुरु ने 23 मार्च को अज्ञात के खिलाफ उत्तरकाशी के थाना बड़कोट में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया गया कि उसके घर से ताला तोड़कर नकदी और जेवर पर चोरो ने हाथ साफ कर लिया है। पुलिस कप्तान ददन पाल के निर्देशन और सीओ बड़कोट गणेश कोहली के संरक्षण में तेज तर्रार थानेदार विनोद थपलियाल ने एक टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर यह चोरी का खुलासा कर 3072 रुपए नगद और कान के झुमके, पायल , मंगलसूत्र , कान के टॉप्स कुल मिलाकर ₹एक लाख के सोने के आभूषण सहित उमराडी गांव के ही 23 वर्षीय केशव सेमवाल पुत्र अरुण सेमवाल को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि वादी का परिवार मूल रूप से पुरोला का रहने वाला है। उनकी बड़कोट में सब्जी और जूते चप्पलों की दो दुकाने है। अभी हाल ही में इस परिवार ने उपराडी गांव में नया मकान लिया है।
किन्तु जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी चोरी को सबसे सस्ता और सुलभ रोजगार मानकर अपराध जगत में प्रवेश कर रही है वह चिंता का विषय जरूर है।