जनपद में तैनात नए दरोगाओं ने अपनी काबिलियत का उत्कृष्ट नमूना प्रस्तुत करते हुए पुलिस कप्तान के सामने अपनी कार्यकुशलता का नमूना पेश किया है।
जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में ताबड़तोड़ सफलता हासिल करते हुए उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंतर में दो चरस तस्करों को अलग-अलग स्थानों से एक एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा 23 अप्रैल 2018 की देर रात्री को राजकुमार पुत्र कोणा शाही नेपाल निवासी हाल रावत स्वीट शॉप मेन मार्केट उत्तरकाशी उम्र 21 वर्ष को डंपिंग जॉन पुल महिडाण्डा रोड से 01किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री रमन बिष्ट सिपाही मनीष कुमार सिपाही नरेंद्र सिंह राणा सामिल रहे वही इस घटना कद कुछ ही घंटे बाद पुलिस की दूसरी टीम ने चौकी बाजार प्रभारी एसआई मनीषा नेगी के नेतृत्व में 24 अप्रैल को अभियुक्त जयपाल सिंह बिष्ट पुत्र श्री कुंदन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम थांडी पोस्ट ऑफिस कमद पट्टी गाजणा तहसील डुंडा उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष को कुटेटी देवी बैरियर से आगे लगभग 1 किलोमीटर लमगांव रोड की ओर बैंड से समय डेढ़ बजे 01 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों मामलों में में थाना कोतवाली पर मुकदमा 8/20 NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया है गिरफ्तारी करने वाली टीम में . उपनिरीक्षक मनीषा नेगी .कां सी पी सुनील मैठाणी , का0 सीपी गणेश कुमार, कांस्टेबल , सी पी सुरेंद्र कुमार सामिल रहे।