कलेक्ट्रेट में ही दीवार पर अधूरी सूचना से कार्य की गंभीरता पर उठे सवाल। डीएम ने लिया खबर का संज्ञान, सबन्धित का होगा जबाब तलब। कौन करेगा रिक्त स्थानों की पूर्ति
गिरीश गैरोला
भले ही सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान और तंबाकू सेवन को प्रतिबंधित कर दिया गया हो और इसके लिए कानून में भी प्रबिधान किया गया हो, किंतु धरातल पर किस तरह इसका अनुपालन होता है, इसका उदाहरण उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट में देखने को मिला, जहा कार्यलयों में धूम्रपान रहित क्षेत्र का सूचना पट बड़ी तादाद में लगाये गए हैं। इतना ही नहीं उलंघन करने पर 200 रु तक का जुर्माना किया जा सकता है। इसकी भी सूचना लिखी गयी है। किन्तु जिस अधिकारी को शिकायत की जानी है उसका नाम पदनाम और मोब नंबर का स्थान अभी भी रिक्त पड़ा है। जाहिर है कि फॉर्मेलिटी पूरी करने के लिए यहाँ-वहाँ आधी अधूरी तैयारी के साथ फ्लेक्सी दीवार पर लगा दी गयी है। अब कार्यलय में आने जाने वाले नागरिक उस अधिकारी का नाम तलाश रहे हैं। जिससे धूम्रपान और तसम्बकु सेवन करने वालो की शिकायत की जाय और उनसे 200 रु का अर्थ दंड वसूल किया जाय।
इस संदर्भ में सीएमओ डॉ विनोद नौटियाल अपने पूजा से संबंधित कार्य मे लगे होने के कारण जानकारी नही दे सके तो डीएम डॉ आशीष चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति जिसके खुद डीएम अध्यक्ष होते है, ने तीन विभागों को दंड वसूलने के लिए नामित किया है जिसमे पुलिस विभाग, मेडिकल टीम और पालिका सामिल है। उन्होंने कहा कि बिना संदर्भित व्यक्ति /अधिकारी का नाम और डिटेल लिखे सूचना दीवार पर टांग देना कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही है लिहाजा वे इस खबर का संज्ञान लेते हुए संदर्भित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे।
अब देखना है कि कब तक दीवार पर टंगे इस सूचना पट पर संदर्भित अधिकारी का नाम दर्ज होता है और नाम दर्ज होने के बाद कार्यलय परिसर में धूम्रपान और तंबाकू सेवन पर जुर्माना लगना सुरु होगा, किन्तु कलेक्ट्रेट, विकास भवन सहित तमाम सरकारी कार्यलय में दंडाधिकारी इन्ही तीन विभागों से यहाँ पहुचेगा या फिर विभाग से ही किसी अधिकारी को नामित किया जाएगा स्वास्थ्य विभाग के फ्री होने तक इसकी जानकारी लंबित पड़ना लाजिमी है।