खबर का संज्ञान लेकर सड़क पर उतरे डीएम आशीष चौहान। यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
पेट्रोल पम्पों का किया निरीक्षण
गिरीश गिरोला
पेट्रोल पम्पों की मनमानी और पम्प पर मिलने वाली यात्रा सुविधाओ में खामियों को लेकर पर्वतजन में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम आशीष चौहान देर रात तक सड़क पर ही यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।
इस दौरान डीएम ने पार्किंग स्थल, के साथ पेट्रोल पम्पों का जायजा लिया और वहां निशुल्क हवा भरने की मशीन के काम न करने और टॉयलेट्स में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए।
डीएम ने डुंडा कस्बे तक यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसके बाद संबंधित यात्रा से जुड़े विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। आखिर कभी भी किसी भी समय खुद जिले के मुखिया सड़क पर सच्चाई की पड़ताल करने निकल सकते हैं।