कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के बागेश्वर में जब इंडियन प्रीमियर लीग(आई.पी.एल.) का स्टार खिलाड़ी कमलेश नगरकोटी अपने घर पहुंचा तो लोगों ने जमकर उसका स्वागत किया ।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के स्टार ऑलराउंडर कमलेश नगरकोटी जब अपने पैतृक ग्रह जनपद बागेश्वर पहुंचे तो यहां की क्रिकेट एशोसिएशन ने युवा क्रिकेटर का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
युवा क्रिकेटर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को रणजी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मान्यता मिल गई है। जिससे उत्तराखण्ड के उभरते क्रिकेटर को काफ़ी लाभ मिलेगा साथ ही यहां की प्रतिभाओं को अब आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान युवा क्रिकेटर कलमेश ने बताया कि अपने क्रिकेट के कैरियर में उन्होंने काफ़ी संघर्ष किए, साथ मेरे कोच के अच्छी क्रिकेट की तैयारी की वजह से अच्छे मुकाम में पहुंचा हूँ।
“आई.पी.एल.में के.के.आर. टीम से खलने का मौका मिला, जोकि मेरे लिए एक गुड चान्स साबित हुआ। आगे अभी रणजी मैच खेलने हैं, जिसकी तैयारी तैयारी में जुटा हूँ।”
उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड राज्य में बी.सी.सी.आई. से रणजी की मान्यता मिल गई है। अब यहां रहने वाले क्रिकेट खिलाड़यिों के लिए बेहतर अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में खेल सुविधाओं का अभाव है। बागेश्वर में तो एक खेल मैदान भी नहीं है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। आज के समय मे खेलों में कॅरियर की काफी बेहतर संभावनाएं है। महेंद्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, उन्मुक्त चंद, आर्यन जुयाल जैसे खिलाड़ी यहां से निकले हैं। जो राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। उत्तराखण्ड राज्य से भी औऱ कई क्रिकेट प्रतिभायें निकलेंगी जो राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय जगत में अपना लोहा मानवाएंगी।