कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड में पिथौरागढ़ के कनालीछीना इलाके के अस्कोडा़ गांव मे एक गुलदार कमरे मे कैद हो गया है। इलाके मे लम्बे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ था।
देखिए वीडियो
बीती रात भी गुलदार ने घात लगाकर गांव के रहने वाले कनाली छीना विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख प्रंशात भण्डारी के कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते के शोर मचाने पर जैसे ही प्रशांत घर से बाहर निकले, उनका सामना गुलदार से हो गया। कमरे का दरवाजा खुला होने और शोर मचाने पर गुलदार कमरे मे घुस गया। भंडारी ने दरवाजा बाहर सें बंद कर दिया।
इस घटना की जानकारी रात को ही वन विभाग को दे दी गई। आज सुबह वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वन विभाग द्वारा गुलदार को रेस्क्यू किया जाएगा। गुलदार के कमरे मे कैद होने से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। लोगों के लिये गुलदार का इस तरीके से कमरे मे बंद होन कौतुहल का विषय बना हुआ है।
इससे पहले भी एक वर्ष पूर्व नैनीताल के जंगलिया गांव और कोटाबाग क्षेत्र में कुत्ते का पीछा करते हुए कमरे में घुसे गुलदार को कैद कर लिया गया था जिन्हें बाद में पिंजरे में रखकर जंगल में छोड़ा गया था।