समाचार प्लस न्यूज़ चैनल के मालिक उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पर्वतजन के सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में उमेश कुमार को गाजियाबाद घर से गिरफ्तार करके देहरादून ले आए हैं।
उनके खिलाफ कोई बड़ा मामला पकड़ में आया है।
पर्वतजन की जानकारी के अनुसार समाचार प्लस के एक पत्रकार को उत्तराखंड के 2 बड़े शीर्ष अफसरों का स्टिंग ऑपरेशन करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार को पुलिस ने सरकारी गवाह बना लिया है तथा उसकी निशानदेही पर कई सारे अन्य स्टिंग ऑपरेशन और वीडियो क्लिप्स हासिल की है।
पर्वतजन ने जब पुलिस के उच्च सूत्रों से इस मामले की तस्दीक करनी चाही तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि उन्हें उमेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, किंतु स्टिंग ऑपरेशन के प्रकरण को सिरे से नकार दिया।
सूत्रों के अनुसार उमेश कुमार को गिरफ्तार करके राजपुर क्षेत्र में ले जाया गया है। पहले पुलिस इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना चाह रही थी। लेकिन बाद में इस ऑपरेशन पर कुछ काम बाकी रह जाने के कारण कुछ वक्त के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस को टाल दिया गया है।