दिलीप अरोरा, किच्छा
कल ऊधमसिंहनगर के किच्छा मे निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याक्षी छोटे लाल कोली के पक्ष में एक रैली निकाली गयी,जिसमे आचार सहिंता को ठेंगा दिखाकर रैली निकाली।
इस रैली मे बस की छत पर नाबालिग बच्चों को बैठाया गया था। कुछ बच्चे ऐसे भी थे जिनकी उम्र दस वर्ष से भी कम थी।
ऐसा ही नजारा भाजपा की रैली में भी सामने आया था वहाँ भी छोटे छोटे बच्चों को प्रचार में लाया गया था।
बाद में एक पिता ने उनकी गाड़ी रुकवाकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभद्र शब्दों के साथ फटकार लगाई थी।
छोटे लाल कोली की रैली में चुनाव आयोग के आदेशोंं को ठेंगा दिखाया गया।
देखिए वीडियो
चुनाव के अंतिम पलों में अध्यक्ष प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी गयी।
सभी प्रत्याशी चुनाव रैली में प्रशासन को मुँह चिढाते नजर आ रहे है और चुनाव आयोग के आदेशों की धज्जियाँ उड़ा रहे है।
चुनाव आयोग के साथ साथ कहीं हाई कोर्ट के आदेशोंं को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है।
बच्चों की जान की परवाह किये बिना उनको बस की छत पर चढ़ा दिया गया।और प्रशासन चुपचाप देखते रहा। जब इसकी जानकारी उड़न दस्ते और सहायक नोडल अधिकारी को दी गयी तो उन्होंने कैमरे पर जवाब देने से मना कर दिया और यह कह दिया कि “जब लोगों को आपत्ति नही तो हम क्या कर सकते है।”
इससे पूर्व ही रैली से चुनाव प्रचार सामग्री भी जब्त की गयी।