टिहरी
बूथ नंबर 10 पर पुलिस और निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा उनियाल के समर्थकों के साथ पुलिस ने अभद्रता की।
नई टिहरी थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने समर्थकों के साथ मार पिटाई की।
कोतवाल ने निर्वतमान पालिका अध्यक्ष उमेश चरण गुंसाई के साथ भी हाथापाई की।
टिहरी नगर पालिका अध्यक्ष पद निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा उनियाल के भाई कृष्णा कुड़ियाल के साथ भी कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बदतमीजी की। श्री कुडियाल उत्तराखंड के प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हैं व केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम कर रहे हैैं।
देखिए वीडियो 1
अकसर सुंदरम शर्मा की दबंगई के कारनामे सामने आते रहते हैं।
टिहरी झील में कैबिनेट बैठक के दौरान फ्लोटिंग मरीना पर मीडिया कर्मियों के साथ भी बदतमीजी की थी।
खाकी वर्दी पहनकर सुन्दरम शर्मा जिस तरीके से अपना रोब झाड़ रहे हैं वह शर्मनाक है।
अचार संहिता का जमकर उल्लंघन हो रहा है। महिला प्रत्याशी से भी बदतमीजी की।पत्रकारों का कहना है कि प्रशासन सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहा है।
देखिए वीडियो 2
सुन्दरम शर्मा का ये कोई पहला मामला नहीं है।
पत्रकारों से भी सुन्दरम शर्मा ने अभद्रता की। पूरे जिले के पत्रकारों मे इसको लेकर गुस्सा है। कोतवाल पर कार्यवाही को लेकर और निलम्बन को लेकर कल पत्रकारों ने बैठक बुलाई है।
न्यू टेहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुंदरम शर्मा के निलंबन के विषय में बैठक करने की अनुमति मांगी है। इस को लेकर एक पत्र जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा गया है, जिसमें अध्यक्ष समेत 19 पत्रकारों के हस्ताक्षर भी हैं।
अपडेट
इस मामले में निर्दलीय प्रत्याशी सुषमा उनियाल के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता उमेद सिंह पंवार ने थानेदार सुंदरम शर्मा के खिलाफ उप जिलाधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी को एफ आई आर दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन लिखी है।
श्री पंवार ने शिकायत की है कि सुंदरम शर्मा ने प्रत्याशी सुषमा उनियाल के साथ भी अभद्र व्यवहार और धक्का-मुक्की तथा गाली गलौज किया साथ ही देख लेने की धमकी भी दी। पंवार ने सुंदरम शर्मा के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करनी की मांग की है।