कमल जगाती, नैनीताल
चुनाव के दौरान अपना फर्ज और जिम्मेदारी कैसे निभाई जाती ये उत्तराखण्ड के भीमताल में बारात छोड़कर मतदान करने पहुंचे दूल्हे अभिषेक ने दिखा दिया है। अभिषेक के इस कदम की हर जगह सराहना हो रही है।
देखिए वीडियो
नैनीताल जिले के भीमताल में भीमताल निवासी अभिषेक की आज शादी है। उत्तराखण्ड में आज निकाय चुनाव भी हो रहे हैं । घरवालों ने प्रशासन से सभी जरूरी अनुमतियाँ ले रखी थी। अभिषेक की बारात मुरादाबाद जानी थी लेकिन आज ही चुनाव होने से मतदान भी उतना ही जरूरी था। भीमताल से मुरादाबाद का रास्ता लगभग चार घंटे का है, बावजूद इसके अभिषेक पहले वोट डालने पहुँच गया । अभिषेक को डाँठ मतदान केंद्र में दूल्हे के रूप में देखकर वहां मौजूद प्रत्याशी और मतदाता उत्साहित हो गए और उन्होंने उसके साथ फोटो भी खिंचाया। अभिषेक की बारात शाम को मतदान के बाद मुरादाबाद के लिए विदा हो गई, लेकिन वो मतदान के रोज(दिन)को छुट्टी समझने वालों के लिए एक अच्छा संदेश दे गया।