रविवार को जिले के कृष्णा घाटी में पाक गोलाबारी में शहीद हुए जवान के शव को जब उसके पैतृक गांव भेजने के लिए हेलिकाप्टर में सवार करने को पुुंछ के हवाई अड्डे पर लाया गया तो वहां मौजूद दर्जनों जवान तिरंगे में लिपटे जवान को देख कर भड़क उठे।
उन्होंने वहीं पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारी युवाओं ने केन्द्र सरकार से सेना को पाकिस्तान से पीओके को मुक्त कराने के लिए छूट देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कब तक हमारे जवान इस प्रकार शहीद होते रहेंगे। हम उन्हें कब तक यूं ही श्रद्धांजली देकर उनके घरों मेें भेजते रहेंगे। अब जवानों को शहादत देने के बजाए दुश्मनों के जवानों को उनके घर में घुस कर मारने का काम किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि आज सुबह तड़के जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी में भारतीय सेना की 22 सिख रेजिमेंट का एक जवान गुरसेवक सिंह शहीद हो गएं। उनके शव को सुबह करीब दस बजे पुंछ नगर स्थित सेना के अस्पताल में लाया गया।