ख़बर देहरादून से है जहां आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पीएम मोदी के मन की बात सुनने के मद्देनज़र रेडियो वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता ख़ुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कर रहे थे … पर कार्यक्रम मे कैसे तड़का लगा … आइये आपको दिखाते हैं
देखिए वीडियो
बता दें कि पीएम मोदी के कल के कार्यक्रम मन की बात के तहत बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रेडियो वितरण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें महानगर देहरादून समेत सभी मंडलों के अध्यक्षों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था जिसकी अध्यक्षता ख़ुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट कर रहे थे जिसमें शहर देहरादून के अलावा अलग अलग क्षेत्रों और मंडलों से भी बीजेपी कार्यकर्ताओ ने इस रेडियो वितरण कार्यक्रम में शिरकत थी पर बीजेपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के रेडियो बांटने के कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया था … जो रेडियो पीएम मोदी की मन की बात सुनने के लिये बांटे गये थे उनका मकसद ही शायद कुछ कार्यकर्ताओं को समझ नहीं आया और वो पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के महत्व को ना समझते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ही मनमोहक गानों पर थिरकते नज़र आये।
वीडियो में थिरकते दिख रहे भाजपा के मंडल मीडिया प्रभारी अनिल मोहन सेमवाल से जब पर्वतजन ने बात की तो उन्होंने कहा कि “मन की बात कार्यक्रम का आयोजन तो वाकई खुशी की बात है और ऐसे में खुशी में थिरकना गलत बात नहीं है।” मंडल मीडिया प्रभारी अनिल ने आरोप लगाया कि “इस बात को कुछ कांग्रेसी ही मुद्दा बना रहे हैं, क्योंकि उनके पास जीरो टोलरेंस की सरकार में आरोप लगाने को कुछ नहीं है।”
रेडियो बांटने के अतिरिक्त ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए भाजपा ने ऐसे कार्यक्रम आकर्षक जगहों पर रखे हैं ताकि कुछ मौज मस्ती भी हो जाए और मन की बात भी सुन ली जाए।
भाजपा ने देहरादून मे इन कार्यक्रमों के लिए लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट तथा आशा रोड़ी विश्राम गृह जैसे स्थल चुने हैं ताकि मौज मस्ती के चक्कर में ही सही लेकिन श्रोता तो अच्छे खासे जुट जाएं।