देहरादून
उत्तराखंड शासन में बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों में फेरबदल ।
रणवीर सिंह चौहान डीएम चंपावत बनाए गए ।
डीएम देहरादून एसए मुरुगेशन को मुख्य नगर अधिकारी के अतिरिक्त जिम्मेदारी ।
डीएम पिथौरागढ़ रविशंकर एमडी सिडकुल ,अपर सचिव गृह ,महिला एवं बाल विकास ,संस्कृति धर्मस्व विभाग की दी गयी ज़िम्मेदारी।
प्रमुख सचिव मनीषा पवार को डीजी एवं आयुक्त उद्योग की अतिरिक्त जिम्मेदारी मनीषा पंवार ।
डीएम पौड़ी सुशील कुमार प्रभारी सचिव राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति ,उपभोक्ता एवं अपर आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति
धीरज सिंह गरब्याल बने डीएम पौड़ी
प्रभारी सचिव सौजन्य को एमडी सिडकुल एवं आयुक्त उद्योग के पद से हटाया गया
नगर आयुक्त विजय जोगदंडे को डीएम पिथौरागढ़ की मिली जिम्मेदारी
प्रभारी सचिव विनोद रतूड़ी को उच्च शिक्षा विभाग में प्रभारी सचिव की दी गई जिम्मेदारी
आईपीएस अफसरों में भी बड़ा फेरबदल
आईएएस के अलावा आईपीएस अफसरों में भी पदोन्नति आदि के फलस्वरूप बड़ा फेरबदल हुआ है।
इसमें कई जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक का भी तबादला हो गया है।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार को सहायक पुलिस निरीक्षक p&m बनाया गया है तो अल्मोड़ा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शुश्री रेणुका देवी को आईआरबी प्रथम का सेनानायक बनाया गया है। देहरादून के एसपी ट्रैफिक लोकेश्वर सिंह को बागेश्वर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है।
नैनीताल के एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी हरिद्वार के एसएसपी बनाए गए हैं। एसटीएफ के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को उधम सिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है। तथा रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक को पौड़ी का एसएसपी बना दिया गया है।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को रुद्रप्रयाग का एसपी बनाया गया है तथा उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक को उधम सिंह नगर की 31 वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। पंकज भट्ट को एसपी सीआईडी से ट्रांसफर करके उत्तरकाशी का एसपी बना दिया गया है तथा दिलीप सिंह कुंवर को अल्मोड़ा का एसएसपी बना दिया गया है। श्री कुंवर अब तक पीएम के महा निरीक्षक थे।
देखिए सूची