नीरज उत्तराखंडी
आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील जनपद उत्तरकाशी में गुरुवार पूर्वाहान भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे जनपदवासी घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों पर निकल गए।
आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी के जिला समन्वयक जयप्रकाश सिंह पंवार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को भूकंप का पहला झटका ११:२३ बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर २.८ पाई गई। इसके बाद जनवासियों ने ११:५८ बजे भूकंप का एक और झटका महसूस किया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर ३.५ थी। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी जनपद के डुण्डा फॉरेस्ट के आस-पास था, जिसकी गहराई ५ किमी. थी। हालांकि भूकंप के झटके जिला मुख्यालय और इसके आस-पास ही महसूस किए गए। अभी तक कहीं से भी जनपद में किसी प्रकार की जानमाल की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
इसकी खबर मिलते ही जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने भी दूरभाष पर सभी तहसीलों से भूकंप की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तहसील स्तर पर भी आईआरएस को सक्रिय रहने और जिला चिकित्सालय में भी एंबुलेंस आदि व्यवस्थाओं को सक्रिय रहने को कहा गया है।