उत्तराखंड के पूर्व काबीना मंत्री और टिहरी से विधायक रहे दिनेश धनै ने पर्यटन मंत्री रहते हुए जिन बलवीर सिंह नेगी को अपना जनसंपर्क अधिकारी बनाया, वह आजकल नई टिहरी जेल में हैं। बलवीर सिंह नेगी को दिनेश धनै ने टिहरी विधानसभा की जिम्मेदारी दी हुई थी, जो उनकी विधायकी जाने के बाद भी उनके साथ लगातार काम कर रहे थे।
बलवीर सिंह नेगी पर १९९६-९७ के दौरान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक में रहते गबन का आरोप है। उन पर ४२०, ४६७, ४६८ जैसी गंभीर धाराएं लगी हुई हैं। सन् २००० में नेगी पर आरोप साबित होने के बाद वे अरेस्ट स्टे पर थे, किंतु २८ जनवरी को अरेस्ट स्टे वैकेट होने के बाद सीबीसीआईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कल उनके द्वारा नई टिहरी सेशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी, किंतु गंभीर धाराओं और गबन के आरोप की पुष्टि के बाद सेशन कोर्ट द्वारा उनकी जमानत खारिज कर दी गई। अब बलवीर सिंह नेगी को नैनीताल हाईकोर्ट जाकर जमानत की अर्जी लगानी होगी। तब तक वे नई टिहरी जेल में ही रहेंगे।
गौरतलब है कि दिनेश धने भी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में दिनेश धने का उसी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के घपले में फंसे बलवीर सिंह नेगी को अपना जनसंपर्क अधिकारी बनाना कई सवाल खड़े करता है।