प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरकार रुद्रपुर नहीं जा पाए। मौसम की खराबी के कारण प्रधानमंत्री का चाॅपर उड़ान नहीं भर पाया। अपने चिर परिचित संबोधन “भाइयों बहनों” से अपने भाषण की शुरुआत करके मोदी ने 3340 करोड रुपए की सहकारिता और किसान कल्याण योजनाओं की सौगात दी। और फिर वहीं से दिल्ली रवाना हो गये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉर्बेट पार्क के गेस्ट हाउस में रुके हुए थे। और वहीं से उन्होंने रुद्रपुर की जनसभा को मोबाइल से संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारी बरसात के बावजूद भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी पर आभार जताया और कहा कि सहकारिता विभाग की करोड़ों की योजनाओं से किसानों को काफी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार पहाड़ के पानी और पहाड़ की जवानी को उत्तराखंड के काम में लाने के लिए कटिबद्ध है।
बताया जा रहा है कि पुलवामा में एक बड़े आतंकी हमले के चलते इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसी ने कार्यक्रम स्थल पर जाने से बचने को कहा था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय को भी सुरक्षा के लिहाज से एलर्ट मिला था।
सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे। चॉपर की खराबी के कारण सड़क मार्ग से जाने पर खतरा और भी बढ़ जाता। लिहाजा प्रधानमंत्री ने कॉर्बेट के गेस्ट हाउस से ही मोबाइल पर रैली को संबोधित किया और फिर दिल्ली रवाना हो गये।