देहरादून के पॉश इलाका रेसकोर्स वैली से एक महिला डॉक्टर के घर से दस वर्षीय बालिका बरामद हुई है। मामले को मानव तश्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार सूचना पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी एवं बाल कल्याण समिति के सुधीर भट्ट अपनी टीम के साथ रेसकोर्स वैली पुलिस लाइन पहुंचे। मौके से उन्हें एक दस साल की बालिका बरामद हुई है। बच्ची का मेडिकल कराने के बाद उसे बालिका निकेतन भेज दिया गया है। महिला डॉक्टर पल्लवी सिंह बच्ची से घर का काम कराती थी। पल्लवी सिंह चकराता रोड स्थित लूथरा नर्सिंग होम में स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत है।
जानकारी के अनुसार बच्ची को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से कार में देहरादून लाया गया। मामले की कोतवाली देहरादून में एफआईआर दर्ज कर दी गई है। मौके पर ह्यूमन टै्रफिकिंग टीम को बुला लिया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। बचपन बचाओ आंदोलन के सुरेश उनियाल और चाइल्ड लाइन की दीपा भी मौके पर मौजूद हैं।